The 26th case of coronavirus infection has been reported in Assam. The number of corona infected patients has increased in the state in the last 24 hours. On Friday, 16 people were infected with the corona virus in Assam, by Saturday night this number has increased to 26. One businessman is also among the infected. Who met 111 people.
असम में कोरोना वायरस संक्रमण का 26वां मामला सामने आ चुका है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है. शुक्रवार को असम में कोरोना वायरस से 16 लोग संक्रमित थे, शनिवार रात तक ये संख्या बढ़कर 26 हो गई है. संक्रमितों में एक कारोबारी भी शामिल है. जिसने 111 लोगों से मुलाकात की थी.
#Assam #Coronavirus #HimantaBiswaSarma